आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े भाई महावीर राय की अंतिम यात्रा में गांव के लोग उमड़ पड़े. उनकी अंतिम यात्रा में लालू के दोनों लाल तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी पहुंचे. चाचा के अंतिम यात्रा में शामिल होकर दोनों भाई काफी भावुक हो गए. हालांकि, लालू यादव अभी दिल्ली एम्स में एडमिट हैं, इसलिए वे शामिल नहीं हो सके. उनका अंतिम संस्कार दीघा गंगाघाट पर किया जाएगा. इसके पहले महावीर राय की अंतिम यात्रा गोला रोड स्थित घर से निकली.
तेजस्वी ने यादव ने दिवंगत चाचा महावीर राय की अंतिम यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साक्षा करते हुए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा- ‘चाचा की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. परिवार को सदैव आपकी कमी खलेगी. आपको मोक्ष की प्राप्ति हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है. ॐ शांति.’ अंतिम यात्रा में तेजप्रताप व तेजस्वी दोनों भाइयों ने दिवंगत चाचा को कांधा दिया.
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े भाई महावीर राय की कल गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उन्होंने 80 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद कल दोपहर में पटना के आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया था. वे बीपी, शुगर और दमा के मरीज थे. पिछले दो-तीन माह से किडनी फैल्योर के कारण बीमारी से जूझ रहे थे. डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका. गुरुवार की शाम करीब 5.30 बजे उनकी मौत हो गई थी.
Be First to Comment