Press "Enter" to skip to content

बिग ब्रेकिंग: महाराष्ट्र में लॉकडाउन रिटर्न्स, नांदेड़ में कल से 11 दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन

देश के कई शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए कई शहरों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं. आज इस कड़ी में बीड के बाद महाराष्ट्र का नांदेड़ जिला भी शामिल हो गया है. नांदेड़ में कल यानी 25 मार्च से 4 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र. महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना को लेकर फिर से पाबंदी लगाई जा रही है. नांदेड़ के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर (DC) डॉक्टर विपिन इटनकर ने आज बुधवार को आदेश जारी करते हुए जिले में 11 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया.

जिला प्रशासन की ओर से सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. यह लॉकडाउन कल गुरुवार से लगेगा और अगले 11 दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान होली भी पड़ रही है जिससे इस त्योहार पर भी खासा असर पड़ेगा. नांदेड़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,330 हो गई है. आज 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई.

नांदेड़ से पहले आज ही महाराष्ट्र के एक और जिले बीड में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीड में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया.

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 जिलों (पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक,औरंगाबाद, बेंगलुरु अर्बन, नांदेड, जलगांव, अकोला) में केंद्रित हैं. इस 10 जिलों में से 9 जिले महाराष्ट्र और 1 जिला कर्नाटक से है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि फिलहाल भारत में 368457 सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र में 28,699, पंजाब में 2,254 और गुजरात में 1,790 सक्रिय मामले हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *