सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए भारतीय रेलवे में सुनहरा अवसर आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड के दिशा-निर्देशों के तहत पश्चिम मध्य रेलवे में कई पदों के लिए भर्तियां हो रही हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल कार्यालय की ओर से ट्रेड अपरेंटिस के 680 रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
रेलवे में अपरेंटिस की इस भर्ती के लिए, उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं देना होगा। आवेदकों के चयन के लिए कक्षा 10वीं प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। फिर इसी मेरिट सूची के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
रेलवे द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम मध्य रेलवे उन लोगों को एक शानदार अवसर दे रही है, जो भारतीय रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस के पद पर काम करना चाहते हैं। वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने 680 पदों के लिए आधिकारिक भर्ती अधिसूचना भी जारी की है। इसका लिंक खबर में दिया गया है। इन पदों पर नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की प्रक्रिया और पदों का विवरण आदि आपको आगे खबर में दी जा रही है।
रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। यहां फिटर, वेल्डर, वायरमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, मशीनरी, सर्वेयर, स्टेनोग्राफर, मैकेनिक, पेंटर, कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन समेत 18 श्रेणियों के लिए कुल 680 अपरेंटिस पदों पर रिक्तियां निकाली गईं हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार खबर के अंत में दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से अपनी योग्यतानुसार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 05 अप्रैल, 2021 तक सक्रिय रहेगी।
अधिसूचना पीडीएफ
रेलवे भर्ती बोर्ड, पश्चिम मध्य रेलवे ने रेलवे में इंटर्नशिप करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 680 रिक्तियों पर इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 05 अप्रैल, 2021 को बंद हो जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
पश्चिम मध्य रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस के 680 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष 10+2 पास होना जरूरी है। उम्मीदवार को NCVT/SCVT द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI पास भी होना जरूरी है।
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष तक निर्धारित है। हालांकि, SC / ST / OBC / PH और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आयु में छूट स्वीकार्य है।
चयन प्रक्रिया
रेलवे भर्ती बोर्ड, पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से उम्मीदवारों का चयन 10वीं परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार और ITI परीक्षा में अंकों के औसत के आधार पर किया जाएगा। मैट्रिक में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर चयन मेरिट लिस्ट के जरिये होगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क और 70 रुपए पोर्टल शुल्क देना होगा। अजा, अजजा, दिव्यांग या विंकलांग श्रेणी तथा महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। हालांकि, 70 रुपए पोर्टल शुल्क देय होगा।
महत्वपूर्ण लिंक
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए लिंक
आधिकारिक वेबसाइट: www.wcr.indianrailways.gov.in
उम्मीदवार www.mponline.gov.in/ के नागरिक सेवा के अंतर्गत नवीनतम सूचना सेक्शन में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सभी आवेदकों को वेबसाइट www.apprenticeship.gov.in पर पंजीयन कराना होगा। इसका प्रिंटआउट दस्तावेज सत्यापन के समय दिखाना होगा।
Be First to Comment