बिहार के कटिहार में तीन जांच एजेंसियों ने चौधरी मोहल्ला स्थित छह अफगानियों के आश्रय स्थल मोनाजिर अपार्टमेंट के कमरों की तलाशी ली। इस दौरान एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम ने बारी-बारी से तीन चार कमरों का ताला खोला और कमरों के अंदर रखे अलमीरा और बक्सा खोला। जिस उपष्कर का ताला नहीं खुला उसे काट कर खोला गया।
दो कमरे से जांच एजेंसी को कोई खास सामान हाथ नहीं लगा लेकिन सीढ़ी घर के पास स्थित दो कमरों में रखे अलमीरा के अंदर कई किताबें और अन्य दस्तावेज मिले। मिली किताबें हिन्दी, अंग्रेजी, पोस्तो, फारसी और ऊर्दू भाषा की हैं। एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही कि मनी लांड्री का कारोबार करने वाले लोगों के पास इतनी मात्रा में कागजात व अलग-अलग भाषाओं की किताबें कहां से आयी।
जांच एजेंसी को कई प्रकार के दस्तावेज भी मिले हैं जिसका संबंध अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सऊदी अरब व अन्य दूसरे देशों से होने की आशंका है। करोड़ों रुपये के लेन-देन से जुड़ी एक दर्जन से अधिक भाषाओं में लिखी डायरी भी मिली है। एसपी विका’स कुमार ने बताया कि छापे’मारी के दिन कुछ क’मरों की तला’शी लेनी रह गयी थी। चार कमरों की त’लाशी के लिए व’रीय उप समा’हर्ता को बतौर दंडा’धिकारी के रूप में प्रति’युक्त कर मो’नाजिर के घरों की त’लाशी ली जा रही है। तला’शी अभियान जारी है। त’लाशी पूरी होने के बाद कमरों के अं’दर से क्या मिला और इस’का किन लोगों से ता’लुक है इस बारे में बता’या जा सकता है।
Be First to Comment