MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने सोमवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल के सभागार में बुलाए गए प्रेस वार्ता में बताया कि किसानों का आंदो’लन दिग्भ्र’म के आधार पर फल फूल रहा है, उन्हें दिग्भ्र’मित किया जा रहा है जिसमें किसान शामिल नहीं है. आंदो’लनरत किसानों को बिचौ’लिए भर’मा रहे हैं जो उनकी उपज का धं’धा करते थे या फिर वैसे राजनी’तिक दल भर’मा रहे हैं जो राजनी’तिक हाशिए पर पिछ’ड़ते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के भविष्य के प्रति चिं’तित हैं और जो यो’जना उन्होंने कृषि बिल में दिए हैं उससे किसानों को ला’भान्वित होने का बेहतर भविष्य की और अग्र’सर होने का मौका मिलेगा. वह अपने उपज को अपने ढंग से जहां चाहे बे’च सकते हैं जितना चाहे मुना’फा पा सकते हैं. यह अलग बात है कि उनको दिग्भ्रमित कर यह बताया जा रहा है कि उनकी उपज पर औद्योगिक घरानों का क’ब्जा होगा. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की बिहार के किसानों को दिग्भ्र’मित नहीं होना है. कृषि कानून को लेकर कुछ बिचौ’लियों और दला’लों के द्वारा किसानों के नाम पर बड़े पैमाने पर विरो’ध प्रद’र्शन किया जा रहा है, जो बिलकुल निराधा’र है.
कृषि कानू’न के तहत लाये गए एमएसपी को ह’टाया जाये, जबकि सरकार द्वारा लाये गए इस कानू’न में एमएसपी है ही नहीं. प्रधानमंत्री मोदी जी का हर कदम किसानों और आम जनता के हि’त में उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, विधायक, सांसद बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर किसानों के सम्बन्ध में जा’गरूकता अभि’यान चलाएगी ताकि कोई भी किसान किसी भी ग’लत बहकावे में किसी ग़ल’तफ़’हमी में पड़कर किसी प्रकार की रै’ली, विरो’ध प्रद’र्शन आदि में शामिल न हों.
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि किसान आंदो’लन के संदर्भ में जो कृषि नीति है उसको लेकर वह और भाजपा की टीम जागरूकता अभि’यान चलाएगी और किसानों को नए बिल के संदर्भ में और उनके हितकारी कार्यों के संदर्भ में समझाया जाएगा कि सरकार उनके खेतों में बिजली, उपज, बुवाई, क’टाई सब के प्रति जो सब्सिडी दे रही है और किसानों को मुनाफा पहुँचाने की को’शिश कर रही है, उसमें किसानों को आगे जाकर ला’भ ही पहुंचेगा. प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, संजीव झा, रविरंजन उर्फ़ टिंकू शुक्ला, योगेश कुमार टिंकू समेत कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
Be First to Comment