Press "Enter" to skip to content

राजस्व एवं भूमि सुधा’र मंत्री ने माना-विभाग में बड़े पैमाने पर भ्र’ष्टाचार, कहा-जल्द दू’र होंगी सभी परेशा’नियां 

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधा’र मंत्री रामसूरत राय ने सोमवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल के सभागार में बुलाए गए प्रेस वार्ता में मीडिया के सामने खुले तौर पर माना कि विभाग में बड़े पैमाने पर भ्र’ष्टाचार व्या’प्त है, जिसपर सर्वप्रथम प्रहा’र करते हुए आमजनों को रा’हत देने का काम किया जायेगा. कर्मचारियों और अटॉर्नियों द्वारा ग’लत तरीके से गल’त जमीनों का भी दाखिल-ख़ा’रिज कर दिया जाता है. उन्होंने कहा की समी’क्षा के क्रम में यह बात सामने आई है की कर्मचारियों के साथ काम कर रहे अटॉर्नी गै’रकानूनी रूप से कार्य कर रहे हैं. प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, संजीव झा, रविरंजन उर्फ़ टिंकू शुक्ला, योगेश कुमार टिंकू समेत भाजपा कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि बिहार में भूमि सुधा’र से जुड़े मामले निप’टाने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक की है उनकी को’शिश रहेगी कि आमजनों को दाखिल-ख़ा’रिज में जो परेशा’नियां होती है वह भूमि की खरीद के साथ ही संपन्न हो. जमीन के दा’वेदारों का एलपीसी बने जो जमीन के वास्तविक ह’कदार हैं उनको उनका लाभ मिले. उन्होंने प्रथम प्राथमि’कताओं में दाखिल ख़ा’रिज, एलपीसी और जमाबं’दी की परेशा’नियों को दू’र करने की बात कही.

उन्होंने कहा की प्राव’धान के अनुसार सस’मय दाखिल ख़ा’रिज और सूचना के अधिकार के तहत कार्य में शिथि’लता बर’तने वाले सम्बंधित अंचलाधिकारी, भूमि सुधा’र उप समाहर्ता, एसी, कर्मचारियों के वेतन से रेवेन्यू के तहत निय’मानुसार राशि की वसू’ली की जाएगी. उन्होंने कार्य के प्रति लाप’रवाही बर’तने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को स’ख्त ताकीद करते हुए की विभागीय का’र्रवाई कम और विशेष का’र्रवाई ज्यादा होगी. निग’रानी द्वारा सा’क्ष्य एक’त्रित कर बेई’मान अधिकारी कर्मचारियों के खि’लाफ क’ड़ी का’र्रवाई की जाएगी, जे’ल जायेंगे और ऐसी व्यव’स्था की जाएगी जिससे वे पुनः पदस्थ न हो सकें.

उन्होंने कहा की आज तक गरीबों के नाम पर केवल राजनी’ती होती रही है, पर गरीबों को कोई ला’भ नहीं मिलता. इसे ध्यान में रखते हुए  बिहार सरकार की आवासीय जमीन को चि’न्हित किया जा रहा है, जिसके बाद प्लॉ’टिंग कर सूची के अनुसार भूमिही’न गरीबों को दख’ल क’ब्ज़ा करवा कर, दाखिल-ख़ारिज उपरांत उन्हें रसीद के साथ बासगीत परचा और मालि’काना हक़ हाथो-हाथ प्रदान करने पर का’र्य चल रहा है.


उन्होंने सूबे में अच्छा कार्य करने वाले 03 सीओ, 03 डीसीएलआर, 03 एसी के साथ ही कर्मचारी और अमीन को प्रतिवर्ष अपने वेतन खाता से एक लाख ग्यारह हजार रूपए की प्रोत्सा’हन राशि देने की घो’षणा भी की. वहीं मंत्री रामसूरत राय ने कहा की उनके कार्यकाल में ट्रांस’फर-पो’स्टिंग का खे’ल और उद्योग नहीं चलेगा न ही कोई पैरवी चलेगी. बल्कि जिनका बेहतर प्रद’र्शन होगा उन्हें उनके कार्य के अनुसार जिला व ब्लॉक में पदस्था’पित किया जायेगा.उन्होंने विभाग में लगभग 6000 से अधिक कर्मचारियों की क’मी बताई, वहीं पुरे सूबे में अंचल अमीन की 80 प्रतिशत कमी और अंचल निरीक्षकों की भी क’मी बताई.

उन्होंने कहा ब्लॉक में नियुक्त अंचलाधिकारी या तो प्रोमो’टी हैं या दूसरे विभाग के सीओ हैं. विभाग में रि’क्त पदों पर विचार किया जा रहा है. राजस्व एवं भूमि सुधा’र मंत्री रामसूरत राय ने मुजफ्फरपुर और औराई के संदर्भ में भी भूमि से जुड़े मामले पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाने और आमजनो की परेशा’नियों को सस’मय हल करने का द’म्भ भरा. साथ ही उन्होंने औराई में जजुआर में हॉ’स्पिटल, बभनगामा नदी पर पुल बनाने के साथ मनुशमारा नदी को लखनदेई के धा’र से जो’ड़ने का भी द’म्भ भरा. साथ ही इन नदियों के तटबं’धों  को दुरु’स्त करने की ज’रुरत बताई.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *