लोन पर लिया गया ऑटो जब्त होने से तनाव में आए चालक नगर थाने के सिकंदरपुर कुंडल (मुजफ्फरपुर) निवासी सुजीत सहनी (33) ने फां’सी लगाकर आत्म’हत्या कर ली। घटना मंगलवार की शाम घटी, जबकि सुबह में कंपनी के प्रति’निधि उसका ऑ’टो जब्त कर ले गए थे। देर रात सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की। बुधवार को एसकेएमसीएच में श’व का पोस्ट’मार्टम कराया। लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक कमाई बंद होने के कारण सुजीत कई माह से किस्त जमा नहीं कर रहा था। 14 हजार रुपये बका’या हो गया था। उसके साला बालूघाट कर्पूरीनगर निवासी कमलेश सहनी ने था’ने में आवेदन दिया है।
वहीं नगर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि आर्थिक तंगी से ऑटो चालक के आत्म’हत्या करने की बात सामने आयी है। इस संबंध में उसके साला ने रिपो’र्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि लोन का किस्त नहीं चुकाने पर उसका ऑटो जब्त कर लिया गया था। इसके बाद चालक ने आत्म’हत्या कर ली। छानबीन की जा रही है। कमलेश ने पुलिस को बताया कि घटना की सुबह कंपनी के प्रति’निधि सुजीत के घर आए थे। सुजीत ने किस्त चुकाने के लिए कुछ दिनों की मोह’लत मांगी, लेकिन कंपनी के प्रतिनि’धियों ने एक न सुनी और ऑ’टो जब्त कर ले ग’ए। इसके बाद सुजीत तनाव में आ गया। शाम करीब छह बजे उसने पंखे में फं’दा लगाकर आत्म’हत्या कर ली। उसने छह माह पहले ऑटो लिया था।
पुलिस को दिए गए बयान में कमलेश ने कहा कि घटना के समय सुजीत की पत्नी 28 वर्षीया रीना देवी अपने मायके में थी। वह छठ को लेकर मायके गई हुई थी। सूचना मिलने के बाद सभी सिकंदपुर कुंडल पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। कमलेश ने यह भी आरो’प लगाया कि रुपये को लेकर सुजीत का अपने पिता शिवजी साह व भाई अजीत से कलह होता था। वह दोनों से रुपये मांगता था, लेकिन दोनों रुपये देने से इनकार कर देते थे। इससे वह परेशान रहता था।
तीनों बच्चों के साथ पति के श’व से लिपट रोती रही रीना
पति की मौ’त के बाद पत्नी रीना पर मुसी’बतों का पहाड़ टूट पड़ा। वह ती’नों बच्चों के साथ प’ति के श’व से लि’पट कर घंटों रोती रही। आत्म’हत्या की सू’चना के बाद आनन-फा’नन में अपने ससु’राल सिकं’दरपुर कुंडल पहुं’ची। दस वर्षी’य कृष, आठ वर्षी’य अंशु व पां’च साल के आ’र्यन के साथ रोती रही। मां की स्थिति व पि’ता का श’व देख’कर बच्चे भी मा’यूस थे। मोह’ल्ले के लोगों ने बता’या कि सु’जीत कड़ी मेहनत करता था। लॉकडाउन की बंदी व क’माई नहीं होने से अक्सर परे’शान रहता था। 12 साल पहले सु’जीत की रीना से शादी हुई थी।
Be First to Comment