आयुक्त वन्दना किनी ने बुधवार को कहा कि बिहपुर के आशुतोष पाठक की मौ’त मा’मले की जांच अभी चल रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस की बर्बर’तापूर्ण पि’टाई से मौत होने का माम’ला प्रकाश में आ रहा है। नौ नवम्बर के पहले जांच रि’पोर्ट चुना’व आयोग को भेज दी जाएगी।
आयु’क्त ने बताया कि आयोग के निर्देश के आलोक में बिहपुर जाकर मामले की जांच की। इस दौरान घटना’स्थल, थाना सहित अन्य जगहों पर जाकर लोगों से पूछताछ की। पूछ’ताछ में कई बातों का खुलासा हुआ है। पूछताछ में पता चला कि इंजी’नियर को हाजत में बंद किया गया था। थानाध्यक्ष और थाना के निजी चालक की इसमें महत्व’पूर्ण भूमिका है। दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। नवगछिया एसपी थाना’ध्यक्ष की बर्खास्’तगी की अनुशंसा डीआईजी से करेंगी।
पोस्टमा’र्टम रिपोर्ट में घटना की पुष्टि हुई है। मार’पीट के कारण मौत का खुलासा किया गया है। मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया था। निर्दोष इंजी’नियर की पिटाई से मौत हो गयी। थाना’ध्यक्ष की गिरफ्तारी जल्द होगी। सोमवार को उनके साथ डीएम प्रणव कुमार भी इंजीनियर के घर जाकर परि’जन से मिले थे। घर में चाचा थे। परिवार’वालों ने कहा कि दोषियों को सजा और उन्हें न्याय मिलनी चाहिए। सजा और न्याय दोनों मिलेगी। आयु’क्त ने कहा कि जांच के लिए दो-तीन बार बिहपुर जायेंगी। विस्’तार से मामले की जांच की जाएगी।
इसके बाद जांच रिपो’र्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। अभी चार दिन का समय बचा हुआ है। आ’युक्त ने कहा कि घटना बहुत दु:खद है। परिजनों को मुआव’जा को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सरकारी दिशा-निर्देश के आलो’क में काम किया जाएगा। लेकिन इतना तय है कि दोषी पुलिस पदा’धिकारी और कर्मी बख्शे नहीं जायेंगे।
Be First to Comment