Press "Enter" to skip to content

बार एसोसिएशन के लिए हुआ मतदान

जिला बार एसोसिएशन के 27 पदों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में अधिवक्ताओं ने भारी उत्साह दिखाया. कुल 3470 मतदाताओं में से 2629 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 75.76% प्रतिशत है. वकालतखाना और बार लाइब्रेरी परिसर में पूरे दिन चुनावी माहौल बना रहा और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.

चुनाव के लिए वकालतखाना में सात और बार लाइब्रेरी में छह बूथ बनाए गए थे. सुबह से ही अधिवक्ताओं की लंबी कतारें देखी गईं और उन्होंने बड़े उत्साह के साथ अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए वोट डाला.

वकालतखाना के बूथ संख्या 1 से 7 पर 214, 260, 192, 194, 193, 198 और 177 वोट पड़े. बार लाइब्रेरी के बूथ संख्या 8 से 13 पर 192, 192, 200, 211, 196 और 210 वोट पड़े.

मतगणना शनिवार को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी और देर शाम तक सभी 27 पदों के विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी. मतगणना के लिए बैलट बॉक्स को स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की कड़ी निगरानी में सुरक्षित रखा गया है.सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि जिला बार एसोसिएशन की नई कमान किसके हाथों में होगी.

101 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर चुनाव में कुल 101 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्यक्ष के लिए 18, महासचिव के लिए 9, सहायक सचिव के लिए 15, संयुक्त सचिव के लिए 17, कोषाध्यक्ष के लिए 5, मेंबर विजिलेंस के लिए 10, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 और पुस्तकालय समिति सदस्य के लिए 3 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

ऑडिटर और पुस्तकालय समिति सदस्य पदों पर क्रमशः दो और तीन उम्मीदवार ही मैदान में थे. इसलिए इन पदों पर निर्विरोध चुनाव की स्थिति बन गई है. अब सभी की निगाहें 10 मई की मतगणना पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि जिला बार एसोसिएशन की नई कमान किसके हाथों में होगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *