मोतीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी संघ एवं दिव्यांग संघ के बैनर तले बिहार सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन राशि में वृद्धि करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया.

धरना के बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ मोतीपुर को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा. बीडीओ को सौंप गये ज्ञापन में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन की राशि में वृद्धि, बंद पेंशन को चालू करने, 60 साल पूरा कर चुके वृद्ध जनों की पेंशन राशि में नाम जोड़ने, गरीब परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग शामिल हैं.


ज्ञापन देने वालों में वीरेंद्र ठाकुर, रमेश कुमार, रमेश कुमार रमन, जितेंद्र कुमार राय, धर्मेंद्र कुमार, चमन कुमार, रुखसाना खातून, विद्यानंद पटेल आदि शामिल थे.






Be First to Comment