
दरभंगा जिले के 1238 राजस्व ग्राम में जमीन सर्वे को अधिक पारदर्शी और प्रमाणिक बनाने के लिए खतियान का अलग से डिजिटल रिकॉर्ड विशेष भू सर्वेक्षण विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है. अमीन गांव में वर्तमान दखलकार का नाम, खतियानी रैयत से जमाबंदी रैयत का संबंध, जमाबंदीदार से वर्तमान दखलकार का संबंध और भूमि पर दखल का आधार जैसी जानकारी जुटा रहे हैं.

प्राप्त साक्ष्य के आधार पर एनआइसी और भू-अभिलेख को आइटी विभाग अंतिम रूप दे रहा है. रिकॉर्ड तैयार हो जाने के उपरांत आम लोगों को तमाम खतियानों का पूरा रिकॉर्ड एक स्थान पर मिलेगा.

विभाग की मानें तो जिन रैयत द्वारा स्व घोषणा पत्र के साथ स्वामित्व से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उन्हें कंप्यूटर पर अपलोड किया जा रहा है. अपलोड के उपरांत रैयत स्तर से प्राप्त साक्ष्य को डिजिटल खतियान रिकॉर्ड से मिलान किया जाएगा, ताकि भू- सर्वेक्षण के उपरांत मैप तैयार करने में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं रह जाए.


अभियान के तहत फिलहाल 1197 राजस्व ग्राम क्षेत्र का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. इसमें से 889 राजस्व ग्राम क्षेत्र का डिजिटल खतियान रिकॉर्ड कार्य पूर्ण हो चुका है. 308 राजस्व ग्राम क्षेत्र में कार्य चल रहा है. विभाग की मानें तो भू- सर्वेक्षण सॉफ्टवेयर पर मौजूद प्रपत्र 05 के लिंक पर क्लिक कर खतियान से संबंधित सभी जानकारी लोग ले सकते हैं.


वर्तमान भू स्वामी को जमीन कैसे, कहां से, कब से हासिल है. जमीन किसके नाम से है या खतियान पर कितने लोगों का नाम दर्ज है. यह जानकारी ली जा सकेगी. पुश्तैनी जमीन का बंटवारा होने पर उसकी जानकारी भी स्पष्ट होगी. डिजिटल खतियान रिकॉर्ड तैयार हो जाने से जमीन सर्वे के दौरान दस्तावेजों की जांच में सहायता मिलेगी.

Be First to Comment