पुलिस थानों में जब्त किए गए वाहनों को रखने की समस्या से अब निजात मिल जाएगी। इसे लेकर सभी जिलों में केंद्रीयकृत यार्ड बनाया जाएगा।

यहीं पर जब्त और लावारिस वाहनों को सुरक्षित रखा जाएगा। गृह विभाग की ओर से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद जिलों में इसे लेकर कवायद तेज कर दी गई है। एसएसपी सुशील कुमार ने डीएम को इसकी जानकारी दी है।


केंद्रीयकृत यार्ड के निर्माण के लिए दो से पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने गृह विभाग और अपर पुलिस महानिदेशक के आदेशों का भी हवाला दिया है।


उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के आसपास ही उपयुक्त भूमि की उपलब्धता की आवश्यकता है ताकि यार्ड में रखे गए वाहनों की निगरानी वरीय पदाधिकारियों के स्तर से भी की जा सके।


दो से पांच एकड़ भूमि की आवश्यकता इसलिए जताई गई है कि बड़े-बड़े कंटेनर भी कई बार शराब मामले में जब्त किए जाते हैं।

इसलिए इसे सुरक्षित रखने के लिए अधिक रकबा की जरूरत होगी ताकि सैंकड़ों वाहनों को सुरक्षित यार्ड में रखा जा सके। इसलिए जिला मुख्यालय के आसपास भी उपयुक्त स्थल चिह्नित कर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
Be First to Comment