Press "Enter" to skip to content

बिहार चुनाव- शरा’ब के अ’वैध कारो’बारी मुझे हरा’ने की साजि’श कर रहे : CM नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा है कि शराब के अवैध कारो’बारी मुझे हराने की साजि’श कर रहे हैं। शराब लॉबी जदयू को हराने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चुना’व में हराना है। आगे कहा कि राजद शासन के दौरा’न राज्य में खराब कानून-व्यवस्था के कारण व्या’पारियों और डॉक्टरों को बिहार छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। अप’हरण एक उद्योग बना हुआ था।

मुख्यमंत्री शनिवार को भाग’लपुर के नाथनगर, गोपालपुर, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर व सोनवर्षाराज और खगड़िया के बेदलौर में एनडीए प्रत्या’शियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। कहा कि फिर से एनडीए की सरका’री बनी तो बिहार में मेगा स्किल सेंटर बनाये जाएंगे। यहां पर युवा’ओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे उनके लिए हर क्षेत्र में रोजगार के अव’सर उपलब्ध होंगे। सिमरी बख्तियारपुर की सभा में मुख्यमं’त्री ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति शिक्षा ऋण नहीं चुका पाता है तो सरका’र उसे माफ कर देगी।

लालटेन का जमाना अब खत्म हो गया: सीएम
गोपालपुर विधान’सभा क्षेत्र के साहू परबत्ता उच्च विद्या’लय मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम केंद्र के साथ मिलक’र बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। पूरे बिहार के बारे में सोचते हैं। वहीं, कुछ लोग परिवार, पति-पत्नी और बेटा के विषय में सोचते हैं। हम समा’ज के हर तबके व इलाके के विका’स के लिए काम कर रहे हैं। हमने पहला काम पंचायती राज में नगर निकाय में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं को दी। तीन बार से चुनाव में बड़ी संख्या में महिला’एं चुनकर आ रही हैं। अतिपिछड़े को 20 प्रतिशत आर’क्षण दिया, जिससे समाज में उनकी इज्जत बढ़ी। विभिन्न योजना’ओं से गरीब बच्चों व लड़कियों को स्कूल भिजवाने का काम किया। महिलाओं में जागरू’कता लाने के लिये जीविका का गठन किया। 10 लाख जीविका समूह चल रहा है, जिससे एक करोड़ 20 लाख महि’लाएं जुड़ गई हैं।

जर्जर सेतु पहुंच पथ देखकर समानान्’तर पुल बनाने की बात सोची


सीएम ने कहा कि मैंने अपनी आंखों से सेतु पहुंच पथ की जर्जर स्थिति देखी थी। उसी समय समानान्’तर पुल बनाने की बात सोची। अब प्रधानमं’त्री के सहयोग से पुल का शिला’न्यास भी हो गया है। जर्जर तार को बदला गया। इस समय छह हजार मेगा’वाट बिजली खपत हो रही है। अब लालटेन का जमा’ना खत्म हो गया है। घर-घर पक्की नाली-गली का काम पूरा हो गया है।

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *