Press "Enter" to skip to content

महाकुंभ में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज में 144 साल बाद लगे महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहा हैं। आम लोगों के साथ साथ विभिन्न दलों के नेता और मंत्री भी महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के चीफ सांसद अखिलेश यादव भी रविवार को प्रयागराज पहुंचे और संगम में स्नान किया।इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में सबी लोग बिना बुलाए ही आते हैं और अपनी निजी आस्था से संगम में डुबकी लगाते हैं। अखिलेश यादव ने संगम में 11 डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि विभाजनकारी और नाकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल आयोजन नहीं बनाना चाहिए।सपा प्रमुख ने कहा कि हमने देखा कि दूर-दूर से जो बुजुर्ग यहां आ रहे हैं उनके लिए जिस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए थी वैसी व्यवस्था नहीं की गई है। कुंभ में सद्भावना और सहनशीलता बनी रहनी चाहिए, महाकुंभ बंटवारे की चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चले न चले सरकार कैसे बचेगी, जब सरकार नहीं होगी तो बुलडोजर किसके पास होगा।उन्होंने कहा कि नेता जी के समय में जो कुंभ हुआ था, तब कम संसाधन में कुंभ करा गया था। यहां लोगों को चलने में असुविधा हो रही है। बुजुर्गों के लिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए ताकी उन्हें अधिक चलना नहीं पड़े। 10 हजार करोड़ रुपए में क्या कुछ नहीं हो सकता था। सरकार 10 हजार करोड़ का बजट महाकुंभ को दे लेकिन लोगों को समस्याएं नहीं होनी चाहिए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *