मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान लाठी’चार्ज और फाय’रिंग मामला तुल पकड़ लिया है. जिले की एसपी लिपि सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.एसपी लिपि सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने घटना की निंद की है. उन्होंने कहा कि मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय जो कुछ हुआ वह अत्यंत दुर्भाग्’यपूर्ण है. चुनाव आयोग को पूरे मामले का संज्ञान लेकर दो’षी कर्मियों पर कार्र’वाई करनी चाहिए.
वहीं लोजपा अध्यक्ष चि’राग पासवान ने मुंगेर पु’लिस के ऊपर 302 का मुक’दमा दर्ज करने की मांग की है. चिराग ने ट्वीट कर घ’टना की निंदा करते हुए कहा कि श्रद्धा’लुओं को गो’ली मा’रना नीतीश के तालिबानी शा’सन को दिखाता है. स्थानीय एसपी को तत्काल सस्पें’ड कर 302 के तहत एफ’आईआर दर्ज करवाए नीतीश कुमार जी. मृत’क के परिवार को 50 लाख रूपए और एक सर’कारी नौकी दिया जाए.
पूरे घट’नाक्रम की बात करे तो मुंगेर शहर के दीन’दयाल उपाध्याय चौक पर देर रात प्रतिमा विस’र्जन चल समारोह के दौरान पुलि’स बल पर पथराव किया गया. इसमें एक थाने’दार का सिर फट गया और 20 पुलि’सकर्मी घायल हो गए. वहीं, अनुराग पोद्दार नाम के व्यक्ति की मौ’त हो गई। 6 अन्य भी घा’यल हुए हैं.
इस घ’टना के बाद मुं’गेर शहर में तनाव का मा’हौल है. आज से य’हां भी प्रथम चरण का चु’नाव होना है. ले’किन इसके पहले इस घ’टना में पु’लिस और पब्लि’क की तरफ से कई लो’ग घायल हैं. लोगों में इस घ’टना को लेकर पुलिस के खि’लाफ काफी गुस्सा है. मौके पर पु’लिस कैम्प कर रही है. प्रशा’सन समाज के प्रबुद्ध लोगों और एक्टि’विस्टों के साथ बैठ’क कर स्थिति काबू में करने की को’शिश में लगा है.
Be First to Comment