बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल इस चुनाव में पहले से ही अपनी जीत का दंभ भर रही है तो वहीं अन्य पार्टियां भी नीतीश सरकार की घेराबंदी में जुटी हैं। राज्य में बढ़े सियासी हलचल के बीच राष्ट्रीय जनता दल के पोस्टरों की भी काफी चर्चा हो रही है।दरअसल राजधानी पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर पार्टी की तरफ से कई पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में तेजस्वी यादव को बिहार के लिए जरुरी बताया गया है तो वहीं तेजस्वी को राज्य के अगले सीएम के तौर पर भी दिखाया गया है। लेकिन इन सभी चीजों से ज्यादा इस बात की चर्चा हो रही है कि राजद के कई पोस्टरों से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ही गायब हैं।
इन पोस्टरों में सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर है। इसके अलावा लालटेन की तस्वीर है। कुछ पोस्टरों में तेजस्वी यादव द्वारा किए गए वादों को भी लिखा गया है लेकिन पार्टी के सर्वेसर्वा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की फोटो नजर नहीं आ रही है। हालांकि, कई राजनीतिक विश्लेषक इसे बिहार चुनाव को लेकर राजद की रणनीति के तौर पर भी देख रहे हैं।
दरअसल कई मौकों पर बीजेपी और जदयू के नेता बिहार के लोगों को लालू-राबड़ी शासन की याद दिला राजद पर निशाना साधते हैं। राजद के 2005 के पहले के शासन को जंगलराज कह कर वो तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते हैं। माना जा रहा है कि एक रणनीति के तहत राजद ने इस चुनाव से पहले लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की तस्वीरों को गायब कर दिया है ताकि जनता को यह विश्वास दिलाया जा सके कि तेजस्वी के नेतृत्व में राजद बिल्कुल नए तेवर और कलेवर में तैयार है।

आरजेडी के पोस्टरों में गायब हुए लालू-राबड़ी, बिहार चुनाव के लिए क्या है तेजस्वी की रणनीति
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment