मकर संक्रांति के मौके पर एक बार फिर से बिहार का सियासी पारा चढ़ने लगा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दही-चूड़ा की पॉलिटिक्स एक बार फिर से कुछ बड़ा खेल करेगी. इन अटकलों को लालू परिवार ने और हवा दे दी है. लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के अब लालू की बेटी और पाटलिपुत्र से राजद सांसद ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ऐसा बयान दिया है, जिसने सियासी पारे को बढ़ा दिया है. नीतीश कुमार के फिर से महागठबंधन में आने के सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि राजनीति में कुछ असंभव नहीं होता है. आप लोग थोड़ा धैर्य रखिए.
मीसा भारती ने कहा कि अच्छे कार्य की शुरुआत खरमास के बाद शुरुआत की जाती है. राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. थोड़ा धैर्य रखें. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव में भाइयों का रिश्ता है तो बुलाने की क्या आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी शुभ कार्य होता है तो उसमें परिवार के सदस्यों को बुलाया नहीं जाता है. राजद सांसद ने कहा कि हिंदू धर्म में मान्यता रहती है कि आज के बाद सब कुछ शुभ कार्य किए जाते हैं. किसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत खरमास के बाद की जाती है. सभी राजनीतिक दल अपने तरीके से तैयारी करते हैं और आज के बाद इसमें तेजी आएगी.
Be First to Comment