मुजफ्फरपुर : 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली की उच्च स्तरीय जांच एवं पुनः परीक्षा की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद का ऐलान किया गया था। इस क्रम में युवा शक्ति मुजफ्फरपुर बिहार के द्वारा वेद प्रकाश की अध्यक्षता में बिहार बंद के पूर्व महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
जहां वेद प्रकाश ने अपील की हैं कि समस्त मुजफ्फरपुर के युवा साथी युवा दिवस के अवसर पर अपने अधिकारों और स्वर्णिम भविष्य के लिए मुजफ्फरपुर बंदी का पूर्ण समर्थन करें। साथ ही, अभिभावक गण, सामाजिक संगठनों के साथीगण एवं माता बहनों से भी अपील करते हुए कहा कि बिहार और युवाओं के हित में आगामी निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने को लेकर इस बंदी में अपना सहयोग समर्थन देकर इसे सफल बनाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पप्पू वादी नेता राकेश कुमार उर्फ गुड्डू ने कहा कि यह बंदी पूर्णतः छात्रों के भविष्य को लेकर सुनिश्चित है और इसमें युवाओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजनीश शाही, आशा देवी, प्रभात रंजन, सत्यनारायण यादव, रामबच्चन मालाकार, आलोक शर्मा, रमेश तिवारी, ओंकारनाथ चौधरी, मो शमशुल हक, गुड़िया देवी समेत अन्य साथी शामिल रहे।
Be First to Comment