Press "Enter" to skip to content

असल मुद्दा का बा.., किसानों से मिलने खेत पहुंचे तेजस्वी, नीतीश सरकार पर भी बरसे

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं। बक्सर जिले में इस यात्रा के तहत कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद लौटने के क्रम में तेजस्वी यादव ने किसानों का हालचाल का जाना। बुधवार को बक्सर से लौटने के दौरान आरा के बिहियां में तेजस्वी यादव एक खेत में पैदल ही गए और फिर वहां किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक खेत में खड़े होकर फेसबुक लाइव भी किया। जिस किसान से राजद नेता तेजस्वी यादव मिले उस किसान से तेजस्वी यादव ने यह भी पूछा कि असल मुद्दा का बा?एक किसान से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने उनसे पूछा कि आपको क्या दिक्कत है? इसपर किसान ने जवाब दिया कि लाइन की दिक्कत है। फिर तेजस्वी ने पूछा कि फसल की बिक्री नहीं होती है तो किसान ने कहा कि हां नहीं होती है। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आप तो पासी समाज से हैं। इसपर किसान ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि नीरा बेचिए। हम नीरा बेचेंगे या ताड़ी। नीरा में फायद नहीं है। हमलोग चाहते हैं कि ताड़ी बेचने दिया जाए। सब बाल-बच्चा पढ़-लिख कर बैठा है, बीए पास है नौकरी नहीं है। इसपर तेजस्वी ने पूछा असल मुद्दा का बा? महंगाई और बेरोजगारी है ना। तो किसान ने कहा कि हां महंगाई बहुत ज्यादा है।तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, ‘हम खेत में खड़े हैं और यहां सरसो की खेती हो रही है। लिहाजा हमने सोचा कि यह रुक कर कुछ किसानों से भी बात की जाए। कुछ किसानों से बातचीत के बाद हम इस खेत में पहुंचे हैं। जो हमारे अन्नदाता हैं वो धूप हो या सर्दी दिन-रात मेहनत करते हैं और हम लोगों को अन्न प्रदान करते हैं। लेकिन किसानों की स्थिति पूरे देश में बदत्तर होती जा रही है।’IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)तेजस्वी यादव ने इसके बाद कहा, ‘इस डबल इंजन की सरकार ने पूरी तरीके से किसानों को बर्बाद करने का काम किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर हैं लेकिन किसी से संवाद नहीं करते हैं। नरेंद्र मोदी ने किसानों से वादा किया था कि साल 2022 तक वो किसानों की आय को दोगुना कर देंगे। लेकिन 2025 हो गया पर अब तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है। किसानों ने एमएसपी को लेकर आंदोलन किया था। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वो एमएसपी को लागू करेंगे लेकिन अब तक एमएसपी को लेकर पीएम ने कोई चर्चा नहीं की है।तेजस्वी ने आगे कहा, ‘किसान इस ठंड में मेहनत करते हैं लेकिन उनके साथ सरकार आर्थिक न्याय नहीं करती है। जब हमारी सरकार बनेगी तो हम किसानों के लिए एमएसपी और मंडी पर ध्यान देंगे। ताकि समय पर फसलों को खरीदा जाए और उन्हें उचित दाम मिले। मुख्यमंत्री एक थके हुए सीएम हैं और वो रिटायर्ड अधिकारियों के साथ सरकार चला रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *