मुजफ्फरपुर के मोतीपुर रेलवे स्टेशन पर दैनिक रेल यात्री संघ के बैनर तले विभिन्न सुविधाओं और मोतिहारी पाटलिपुत्र ट्रेन समेत कई दूरगामी ट्रेनों के ठहराव को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।
वहीं तिरहुत स्नातक से विधान पार्षद बंशीधर बृजवासी पहुंचे और धरने को जायज बताते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ट्रेनों के ठहराव की मांग उचित हैं अगर यह मांग रेलवे अधिकारी नहीं मानते हैं तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
उन्होंने आगे कहा कि मोतीपुर एक औद्योगिक क्षेत्र हैं और यहाँ दूर दूर से लोग आते हैं। यह बड़े बड़े व्यवसाईयों का कारोबार बढ़ाने का भी क्षेत्र हैं। इन सब को देखते हुए मोतीपुर को उपेक्षित करना ठीक नहीं हैं, यहां से काफ़ी विद्यार्थियों को आने जाने में परेशानी नहीं हो इसके लिए यह मांग जायज हैं।
Be First to Comment