युवराज सिंह की नेटवर्थ लगभग 291 करोड़ रुपये है. वह विज्ञापनों से हर महीने करीब एक करोड़ की कमाई करते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह गुरुवार (12 दिसंबर) को 43 साल के हो गए. टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके युवी ने अपने क्रिकेट करियर में कई बार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई है. उन्हें दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार किया जाता है.

क्रिकेट से संन्यास के बाद भी युवी मोटी कमाई कर रहे हैं. वह भारत के अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं. अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर सिक्सर किंग युवी लाइफ स्टाइल में भी कई भारतीय खिलाड़ियों से आगे हैं. युवी इस समय विज्ञापनों से हर महीने करीब एक करोड़ की कमाई कर रहे हैं. युवी का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था.

Be First to Comment