पटना : पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आज बिहार बीजेपी की बैठक हो रही है। एक तरफ अगले साल जहां विधानसभा का चुनाव है तो दूसरी ओर पार्टी नेताओं की बैठक कर रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में आज की इस बैठक को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सब कुछ बता दिया है कि यह मीटिंग क्यों हो रही है? उन्होंने साफ कर दिया कि इसके पीछे कोई चुनावी तैयारी या कोई रणनीति नहीं है।
दरअसल, दिलीप जायसवाल ने कहा कि मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए हम लोगों का संगठन महापर्व चल रहा है। बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक नई नियुक्ति होनी है। बूथ अध्यक्ष की हम लोगों की लगातार नियुक्ति चल रही है। प्रखंड स्तर पर हमारे मंडल अध्यक्ष होते हैं। एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है। दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि आज हम लोगों ने सभी जिलों से कोर कमेटी को बुलाया है। कोर कमेटी में हमारे सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व विधान पार्षद के साथ-साथ प्रदेश के सभी पदाधिकारी बैठते हैं। बैठक कर जो मंडल अध्यक्ष का चयन जिले से होकर आता है उसकी हम लोग समीक्षा करते हैं और फिर फाइनल प्रकाशन के लिए दे देते हैं।
इधर, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिलीप जायसवाल ने जवाब में कहा, “नहीं”. अभी हम लोगों का है कि सभी प्रखंड में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाए। इसके बाद 15 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी। बता दें कि दिलीप जायसवाल ने भले यह कह दिया हो कि इस बैठक में चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी, रणनीति नहीं बनेगी, लेकिन यह तैयारी एक तरह से 2025 की है।
Be First to Comment