पटना : बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर लोगों का विरोध लगातार जारी है। गुरुवार को विधानसभा में भी स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन की गतिविधियां शुरू होने के पूर्व विपक्षी दल अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन करते दिखे। राष्ट्रीय जनता दल और इसके सहयोगी दल कांग्रेस और वाम दल के नेताओं ने सदन के बाहर पोस्टर आदि लेकर स्मार्ट मीटर का विरोध किया।
विपक्ष के नेताओं की मांग थी कि सरकार राज्य में लगे और लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटर पर तत्काल रोक लगाए। स्मार्ट मीटर की वजह से आम जनता त्राहिमाम कर रही है। नेताओं ने मांग की है कि सरकार तत्काल स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाए और पुरानी व्यवस्था बहाल करे। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो सदन से लेकर सड़क तक स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
दूसरी ओर एआईएमआईएम सदस्य अख्तरुल इमान ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया और सदन के बाहर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन के विधायकों के द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर किया जा रहे प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह लोग खत्म होने वाले हैं।
हमारी सरकार स्मार्ट मीटर लाकर लोगों को सस्ते दामों पर बिजली दे रही है लोगों के बिजली बिल भी आज कम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर किसी भी हालत में सरकार नहीं हटाएगी। इनको हल्ला करने दीजिए हल्ला करने से कोई फायदा होने वाला नहीं है।
Be First to Comment