Press "Enter" to skip to content

‘जो बहु का नहीं हुआ वो बिहार का क्या होगा….बिहार तो अब जन सुराज का होगा’, पीके का लालू पर निशाना

पटना : बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन उससे पहले राजधानी पटना में एक पोस्टर को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है। दरअसल जन सुराज की तरफ से कुछ पोस्टर पटना में चिपकाए गए हैं। इस पोस्टर पर लिखा गया है, ‘जो बहु का नहीं हुआ वो बिहार का क्या होगा…बिहार तो अब जन सुराज का होगा।’ इस पोस्टर में प्रशांत किशोर की तस्वीर भी नजर आ रही है।

Giving by writing votes will be cast neither for NDA nor for INDIA the  public will clear both in Bihar Prashant Kishore claim लिख कर दे रहे...वोट  न NDA का कटेगा, न INDIA का, बिहार में दोनों का सफाया होगा; प्रशांत किशोर का  दावा, बिहार न्यूज़

पोस्टर में लिखी बातों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कई लोग यह मान रहे हैं कि इस पोस्टर के जरिए जन सुराज ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है।

बता दें कि जन सुराज ने लालू के बहु के नाम पर बड़ा दांव चला है। लालू की बहु के नामों का यूज करके जन सुराज ने सियासत शुरू की है। प्रशांत किशोर ने लालू परिवार का काट ढूंढ निकाला है। प्रशांत किशोर जन सुराज की नेता अपर्णा यादव के जरिए यादव से यादव से टक्कर दिला रहे हैं। जन सुराज में अपर्णा यादव को आगे करके लगातार लालू परिवार पर हमला बोलवा रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *