Press "Enter" to skip to content

केंद्र सरकार ने जारी किया 100 रुपये का सिक्का, आपने देखा क्या? 

NEW DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म शता’ब्दी के अवसर पर 100 रुपये के स्मारक सिक्के का अनाव’रण किया. सरकार की ओर से राजमाता सिंधिया के सम्मान में यह सिक्का जारी किया गया है. इस अवसर पर मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी में भारत को दिशा देने वाले कुछ एक व्यक्तित्वों में राजमाता विजयाराजे सिंधिया भी शामिल थीं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजमाताजी केवल वात्सल्यमूर्ति ही नहीं थी. वो एक नि’र्णायक नेता थीं और कुशल प्रशा’सक भी थीं. स्वतं’त्रता आंदो’लन से लेकर आजा’दी के इतने दशकों तक, भारतीय राजनीति के हर अहम प’ड़ाव की वो सा’क्षी रहीं. आजादी से पहले विदेशी वस्त्रों की होली ज’लाने से लेकर आपा’तकाल और राम मंदिर आंदो’लन तक, राजमाता के अनुभ’वों का व्या’पक वि’स्तार रहा है. मोदी ने कहा कि हम में से कई लोगों को उनसे बहुत करीब से जु’ड़ने का, उनकी सेवा, उनके वात्सल्य को अनुभव करने का सौभाग्य मिला है. राष्ट्र के भविष्य के लिए राजमाता ने अपना वर्तमान सम’र्पित कर दिया था. देश की भावी पीढ़ी के लिए उन्होंने अपना हर सुख त्या’ग दिया था. राजमाता ने पद और प्रति’ष्ठा के लिए न जीवन जीया, न राजनीति की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे कई मौके आए जब पद उनके पास तक चलकर आए. लेकिन उन्होंने उसे विन’म्रता के साथ ठु’करा दिया. एक बार खुद अटल जी और आडवाणी जी ने उनसे आ’ग्रह किया था कि वो जनसंघ की अध्यक्ष बन जाएं. लेकिन उन्होंने एक कार्यकर्ता के रूप में ही जनसंघ की सेवा करना स्वीकार किया. राजमाता एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व थीं. मोदी ने कहा कि साधना, उपासना, भक्ति उनके अन्तर्मन में रची बसी थी लेकिन जब वो भगवान की उपा’सना करती थीं, तो उनके पूजा मंदिर में एक चित्र भारत माता का भी होता था.

भारत माता की भी उपासना उनके लिए वैसी ही आस्था का विषय था. राजमाता के आशीर्वाद से देश आज विकास के पथ पर आगे ब’ढ़ रहा है. ये भी कितना अद्भु’त संयो’ग है कि रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने जो संघ’र्ष किया था, उनकी जन्म शता’ब्दी के साल में ही उनका ये सप’ना भी पूरा हुआ है. बता दें कि राजघराने से ता’ल्लुक रखने वाली राजमाता सिंधिया भाजपा के बड़े चे’हरों में से एक थीं और हिंदुत्व मु’द्दों पर काफी मु’खर थीं. उनका जन्म 12 अक्टूबर, 1919 को हुआ था. उनकी बेटियां वसुंधरा राजे, यशोधरा राजे और पौत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं.

Share This Article
More from FEATUREDMore posts in FEATURED »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *