पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कुर्सी जाने के डर से अपना पता-ठिकाना बदल लिया है। उन्होंने डिप्टी सीएम के लिए सरकार की ओर से तय बंगले में जाने से इंकार कर दिया है. सम्राट की डिमांड पर सरकार ने उन्हें दूसरा बंगला आवंटित कर दिया है।
दरअसल, बिहार सरकार ने अपने डिप्टी सीएम के लिए बंगला तय कर रखा है. सीएम आवास के पीछे 5, सर्कुलर रोड का बंगला डिप्टी सीएम के लिए आवंटित है. अगर सरकार में दो डिप्टी सीएम हों तो जो पहले नंबर का डिप्टी सीएम होगा, उसे ये बंगला दिया जायेगा. इस साल जनवरी में एक नंबर का डिप्टी सीएम बनने के बाद सम्राट चौधरी को यही बंगला आवंटित किया गया था. लेकिन अब सम्राट चौधरी इस बंगले में नहीं जायेंगे।
दरअसल, सर्कुलर रोड बंगले का इतिहास ऐसा है कि सम्राट चौधरी को उस आलीशान बंगले में जाने से डर लग रहा है. इस बंगले की कहानी शुरू हुई 2015 में. तब तेजस्वी यादव पहली दफे नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम बने थे. तेजस्वी यादव ने इस बंगले को बड़े करीने से सजवाया और इसे अपना निवास बनवाया. उसी समय से ये डिप्टी सीएम का बंगला बन गया।
कुर्सी जाने का डर ऐसा है कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने लिए दूसरा आवास आवंटित करा लिया है. राज्य सरकार ने उन्हें 7, स्ट्रैंड रोड स्थित आवास आवंटित किया है. देखना होगा कि बंगला बदलने से सम्राट चौधरी की कुर्सी को मजबूती मिलती है या नहीं।
Be First to Comment