Press "Enter" to skip to content

बाबा गरीबनाथ सेवा दल द्वारा कांवरियों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर लगाने का लिया गया निर्णय

मुजफ्फरपुर आगामी श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर बाबा गरीबनाथ सेवा दल (रामगढ़ परिवार) द्वारा भारत माता नमन स्थल (सहारा पार्क) में बैठक की गई। जहां पिछले 2 वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामदयालु नगर स्थित आम महुआ विवाह भवन में शिविर लगाए जाने का निर्णय लिया गया।

Shravani Mela : गंगा घाट से कांवरिया पथ तक बिछेगा कालीन, 11 जगहों पर लगेंगे  स्वास्थ्य शिविर | Carpet will be spread from Ganga Ghat to Kanwaria Path  health camps will be organized at 11 places - News Nation

जिसमें कांवरियों के लिए निशुल्क ठहरने की उत्तम व्यवस्था, मेडिकल कैम्प, भोजन, चाय, बिस्कुट, ब्रेड, सतु, लस्सी, गरम दूध, गरम पानी, पैर सेकने के लिए निम्बू पानी, की उत्तम व्यवस्था की जाएगी। साथ ही फलहार करने वाले कांवरियों के लिए फल की व्यवस्था रहेगी।

वहीं बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में की गई। मौके पर बाबा गरीबनाथ सेवा (रामगढ़ परिवार) के कार्यकारी अध्यक्ष सोनू चौहान प्रधान सचिव हर्ष अग्रवाल, उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल, अरुण मेहता,संजय कुमार,संजोग कुमार, शिवा सहनी,ऋषभ,अनु, पवन,शत्रुघ्न,गोलू सहसचिव प्रेम, अंकित, कृष्णा, सनी,राज, अमन, धीरज, विकास, राहुल,अभिषेक, बजरंगी, आकाश,रोशन, रोहित, किशन आदि मौके पर मौजूद रहे।

 

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *