मुजफ्फरपुर जिला में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को जागरुक एवं प्रेरित करने के लिए स्थानीय रामदयालु सिंह महाविद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता पर आधारित भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक शिव प्रसाद नकाते, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन एवं उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर युवा प्रतिभागियों द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन, हस्ताक्षर अभियान, शपथ कार्यक्रम, पेंटिंग एवं पोस्टर निर्माण एवं नारा लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामदयालु सिंह महाविद्यालय के सात सदस्यीय छात्रों की युवा टीम द्वारा मतदाताओं को जागरुक एवं प्रेरित करने हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। युवा प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में पेंटिंग एवं पोस्टर निर्माण की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें आरडीएस कॉलेज के प्रेम सिंह ने प्रथम स्थान, आरबीबीएम कालेज के निवेदिता कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा आरडीएस कॉलेज के ही सूरज पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य प्रेक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा तीनों प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त चुनाव पर आधारित नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें एंगल कुमार ने प्रथम स्थान, विवेक कुमार ने द्वितीय स्थान, तथा अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के जिला स्वीप आईकॉन श्री अभ्युदय शरण के सराहनीय योगदान को देखते हुए समारोह में सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि वैशाली लोकतंत्र की जननी रही है। इसलिए इस क्षेत्र के सभी मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती हेतु अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा दूसरों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवा प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी कलात्मक अभिरुचि एवं प्रदर्शित कला को प्रशंसनीय बताया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिलावासियों से मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 मई को एवं वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 25 मई को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।
उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने युवा प्रतिभागियों को अपने स्तर से अन्य शिक्षण संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम करने तथा मतदाताओं को जागरुक एवं प्रेरित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चांदनी सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Be First to Comment