लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज (मंगलवार, 07 मई) को देश की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में बिहार में भी 5 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान के बीच दल-बदल का खेल भी जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी ने आज एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी में बड़ी सेंधमारी की है।
पार्टी ने बिहार में कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाने वाले अभिनेता शेखर सुमन को तोड़ लिया. अभिनेता से नेता बने शेखर सुमन ने आज कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी का कमल थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद शेखर सुमन ने कहा कि ‘कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा’. उन्होंने कहा कि ‘जीवन में कई चीजें जाने-अनजाने में होती हैं. कभी-कभी आप अनभिज्ञ रहते हैं कि आपका मुस्तकबिल क्या है और ऊपर से एक आमद होती है और आप उस आदेश का पालन करते हैं’.
शेखर सुमन ने आगे कहा कि ‘मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उसने मुझे यहां आने का आदेश दिया और मैं बीजेपी के साथ आ गया’. शेखर सुमन ने इस दौरान रामचरित मानस की चौपाई- ‘होइहै वही जो राम रचि राखा…’ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के तमाम नेताओं का शुक्रिया अदा किया. शेखर सुमन के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकीं राधिका खेड़ा ने भी बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. दोनों को बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
Be First to Comment