पटना: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गुरुवार को नई दिल्ली में अपनी मां के साथ बीजेपी की सदस्यता ले ली। अब वे पश्चिम चंपारण से निर्दलीय लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मनोज तिवारी बुधवार को बिहार दौरे पर आए, इसी दौरान पटना से वे मनीष कश्यप को अपने साथ दिल्ली ले गए। यूट्यूबर को बीजेपी में शामिल कराने में तिवारी की प्रमुख भूमिका है।
मनीष कश्यप ने बताया कि उनकी मां पीएम मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं। जब मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप को बीजेपी में शामिल कराने का ऑफर दिया गया तो वह उनकी बात नहीं काट पाईं। बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेते वक्त मनीष कश्यप के साथ उनकी मां भी मौजूद रहीं। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मनीष ने अपनी मां के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की।
मनीष कश्यप ने बताया कि बीजेपी ज्वाइन करने में सबसे बड़ी भूमिका उनकी मां की है। वह पीएम नरेंद्र मोदी की फैन हैं और अक्सर उनके भाषण सुनती रहती हैं। उन्होंने मनीष से बीजेपी में जाकर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा करने का आदेश दिया। उनके कहने पर ही वे बीजेपी में आए हैं।
Be First to Comment