Press "Enter" to skip to content

“राजीव प्रताप रूडी का सारण में दर्शन मुश्किल” राजद प्रत्याशी रोहिणी ने लगाया गहरा आरो’प

सारण: सारण से राजद प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने विरोधी कैंडिडेट राजीव प्रताप रूडी के लिए अमर्या’दित शब्दों का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा राजद प्रत्याशी रोहिणी ने सारण में भाजपा के कैंडिडेट पर बड़ा गहरा आरोप भी लगाया है।  रोहिणी ने कहा है कि रूडी का सारण में दर्शन मुश्किल हो जाता है। वो चुनाव के बाद कहीं नजर नहीं आते।

मैं तो अमनौर में रहता हूं, लेकिन मेरी प्रतिद्वंदी का पता क्या है', राजीव  प्रताप रूडी का रोहिणी पर निशाना - Loksabha Election 2024 BJP Candidate Rajiv  Pratap Rudy attack ...

दरअसल ,रोहिणी ने राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि देखिए कितना अपार आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। यह (राजीव प्रताप रूडी) बेवकूफ आदमी है, जो बार बार भाग जाता है। मुझे क्या उसके जैसा समझा है। बस पांच साल में एक बार चेहरा चमकाने के लिए आते हैं। ये आशीर्वाद प्यार छोड़कर कोई बेवकूफ आदमी ही न होगा जो भागता होगा।

रोहिणी ने गुरुवार को राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान राजीव प्रताप रूडी पर कटाक्ष किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने रूडी को बेवकूफ आदमी बताया है। जबकि दो दिन बाद से लालू प्रसाद और राबड़ी देवी भी छपरा में कैंप किए हैं। लालू अपने पुराने साथी और कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में एक-एक कर मिल रहे हैं। रोहिणी आचार्य की जीत को लेकर लोगों से मंत्रणा कर रहे हैं।

बता दें, कि सारण को लालू परिवार का सेफ सीट माना जाता है, हालांकि लालू यादव की कर्म भूमि छपरा लालू परिवार को रास नहीं आया है। आरजेडी की सेफ सीट पर बीते दो बार से हार का सामना करना पड़ा है। राबड़ी देवी के बाद उनके समधी चंद्रिका राय ने भी यहां से हार का सामना किया और राजीव प्रताप रूडी इस बार हैट्रिक लगाने के लिए चुनाव मैदान में हैं। लेकिन इस बार रूडी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए राजद ने कमर कस ली है।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *