पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बीते बुधवार (20 मार्च) से नामांकन शुरू हो चुका है लेकिन महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। पहले चरण में बिहार की जिन चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है वहां आरजेडी अकेले लड़ेगी. पहले चरण में गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में चुनाव होना है।
सूत्रों के अनुसार, गया से कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा (जेडीयू के पूर्व विधायक) और जमुई से अर्चना रविदास को टिकट दिया जा सकता है। आज शाम तक औपचारिक एलान हो सकता है. पिछली बार इन चारों में से दो सीटों पर औरंगाबाद और नवादा से आरजेडी लड़ी थी।
अभय कुशवाहा ने जेडीयू से इस्तीफा देते हुए बीते बुधवार को कहा था कि वह आरजेडी के हाथों को मजबूत करेंगे. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आने वाले समय में बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. अब खबर है कि उन्हें औरंगाबाद से आरजेडी ने फाइनल कर लिया है.
.
Be First to Comment