मुजफ्फरपुर जिले के अमरख गांव में स्थित बाबा भोलेनाथ मंदीर के प्रांगण में नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शतचंडी रूद्र विष्णु महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। यह महायज्ञ 12 मई से 21 मई तक लगातार जारी रहेगा। महायज्ञ का शुभारंभ 12 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। जिसमें करीब 500 से अधिक महिलाएं कलश के साथ यात्रा में शामिल होंगी।
पंडित प्रमोद सुमन शास्त्री ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस महायज्ञ में मां दुर्गा, बाबा भोलेनाथ, और विष्णु भगवान का समावेश किया गया हैं। साथ ही कथावाचन, का भी आयोजन किया जा रहा हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह हैं। 12 मई को पैयाँ पूजन, मंडप प्रवेश, अरणी मंथन के साथ 13 मई से प्रतिदिन वैदिक कथावाचन जारी रहेगा। और 21 मई को हवन, पूर्णाहुति एवं विदाई के साथ संपन्न होगा।
मौके पर सचिव लाल बाबा सुबोध दास , अध्यक्ष रामेश्वरदास, कोषाध्यक्ष पंडित जयमंगल दास, महात्मा योगी सटर दास, यज्ञाचार्य पंडित प्रमोद सुमन शास्त्री मौजूद रहे।
Be First to Comment