पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बिहार दौरे पर आए और बेगूसराय के साथ औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान एनडीए में शामिल लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कहीं नहीं दिखे। नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जमुई सांसद चिराग को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा साथ लेकर आए थे। इस बीच चिराग पासवान को लेकर आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
पटना में तेजस्वी यादव ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान चिराग पासवान की ताजा स्थिति को लेकर पूछा गया सवाल कि ‘वे आज कल नाराज चल रहे हैं’। इस प्रश्न का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें हमको क्या कहना है। हमको तो कहीं जाना है नहीं। हम तो जहां हैं वहीं हैं। जिन्हें आना होगा वे न बताएंगे। राजद नेता ने चिराग पासवान को महागठबंधन में जगह दिए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया।
तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी तंज कसा। कहा कि अस्सी करोड़ गरीबी से करते हैं हाहाकार, सौ करोड़ बेरोगजार, 120 करोड़ महंगाई से लाचार, दुखी सब परिवार फिर भी कहते हैं उनका परिवार।
इससे पहले चिराग की पार्टी ने बीते सोमवार को कहा था कि एनडीए में सीट शेयरिंग का काम एक सप्ताह में हो जाएगा। पार्टी के प्रवक्ता विनीत सिंह ने कहा कि हम लोगों की पार्टी लोजपा रामविलास की सभी 40 सीटों पर तैयारी है। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने छह सीटों पर चुनाव लड़ा था और उन सभी छह सीटों पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में इन सभी छह सीटों पर हमारी दावेदारी मजबूत है।
2 मार्च को चिराग पासवान के साथ उपेंद्र कुशवाहा भी पीएम मोदी के कार्यक्रम से दूर रहे तो नीतीश कुमार काफी मुखर दिखे। इसे लेकर राजनैतिक गलियारे में कयासों और संभावनाओं का बाजार गर्म है। तेजस्वी यादव के ताजा बयान ने इसे और हवा दे दी है।
Be First to Comment