पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल अपने चरम पर पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मैदान में उतर चुके है. पीएम मोदी आज (शनिवार, 2 मार्च) करीब 20 महीने बाद बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी पहले औरंगाबाद और फिर बेगूसराय में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बिहार को 48 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। उधर महागठबंधन कल यानी 3 मार्च को पटना में एक महारैली करने वाला है। इंडी अलायंस की रैली को लेकर खुद लालू यादव एक्टिव हो चुके हैं। लालू यादव के एक्टिव होते ही जेडीयू भी एक्शन में आ गई है। पटना में जेडीयू कार्यालय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए हैं।
बिहार में जारी क्रेडिट वॉर के बीच जेडीयू कार्यालय के बाहर 2 बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। एक पोस्टर पर लिखा है- “पूरा बिहार हमारा परिवार” और दूसरे पोस्टर पर लिखा है- “रोजगार मतलब नीतीश सरकार” जेडीयू की ओर से ये पोस्टर लगाकर यह मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही रोजगार दिया है. दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी जन विश्वास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रोजगार के मुद्दे पर ही घेरने की थी। उन्होंने अपने भाषण में सबसे ज्यादा जिक्र नौकरी का ही किया और दावा किया कि 17 महीने की सरकार में उन्होंने बिहार के लाखों युवाओं को नौकरियां दी।
इससे पहले जेडीयू कार्यकर्ताओं की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर भी पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों में नीतीश कुमार की तुलना भगवान राम से की गई थी और सीएम को बिहार के राजा राम के रूप में प्रस्तुत किया गया था। इन पोस्टरों में नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों की भी चर्चा है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए काम किया है, जैसे कि विद्युत, कृषि, कानून व्यवस्था और शिक्षा आदि. उन्होंने बिहार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं जिन्होंने लोगों की जीवन को सुधारा है. पोस्टर में कहा गया कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की कानून व्यवस्था को सुधारा है. शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों से बिहार के युवाओं को बेहतर शिक्षा की सुविधा प्राप्त हो रही है।
Be First to Comment