पटना: वह 2022 का साल था, जब ललन सिंह ने नीतीश कुमार को बीजेपी से अलग कर राजद के साथ जाने में सबसे अहम रोल निभाया था। नीतीश के पलटी मारने के बाद ललन सिंह के भी सारे पुराने तेवर हवा हो गये हैं। दिल्ली में आज जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बकायदा टाइम लेकर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंच गए।
प्रधानमंत्री से ललन सिंह की ये मुलाकात संसद में हुई. संसद का सत्र चल रहा है और ललन सिंह ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था. नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपने संसदीय चेंबर में मिलने के लिए बुलाया था. .बड़ा गुलदस्ता लेकर ललन सिंह प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे. बता दें कि ललन सिंह लोकसभा में जेडीयू के संसदीय दल के नेता हैं।
हालांकि दोनों के बीच मुलाकात काफी संक्षिप्त रही. जेडीयू के एक सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री की पहले से व्यवस्ता थी. इसलिए काफी कम समय के लिए दोनों के बीच बातचीत हुई. वैसे ललन सिंह ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि सदन के अदंर जेडीयू आक्रमता के साथ बीजेपी का सपोर्ट करेंगे।
Be First to Comment