मुजफ्फरपुर में इंटर परीक्षा में इस बार ठंड को देखते हुए जूता-मोजा पहनने की अनुमति तो दी गई, लेकिन कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के जूते – मोजे उतरवा कर जांच की गई।
कई केन्द्रों पर छात्रों के साथ छात्राओं के भी जूते-मोजे खुलवा कर जांच की गई। केन्द्राधीक्षकों ने बताया कि बैठक में यह निर्देश दिया गया था कि किसी भी तरह का कदाचार नहीं हो, इसे लेकर जूता-मोजा उतरवा कर भी जांच कर लेना है।
परीक्षा केन्द्रों पर जांच को लेकर पूरी सख्ती रही। डीएम, डीईओ समेत अन्य अधिकारियों ने भी केन्द्रों का दौरा किया। सभी केन्द्रों पर दो स्तर की जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। स्वेटर-जैकेट की भी तलाशी ली गई।
Be First to Comment