पटना: बिहार में एनडीए सरकार के गठन को चार दिन हो गए हैं, मगर नए मंत्रियों को अभी तक विभाग नहीं बांटे गए हैं। पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा, उसके बाद ही सभी मंत्रियों में विभागों का बंटवारा होगा। आगामी बजट सत्र से पहले यह काम हो जाएगा। बीजेपी नेताओं ने इसके संकेत दिए हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार का गठन हो गया है तो सबकुछ जल्द ही हो जाएगा। फिलहाल सभी की नजरें नीतीश कैबिनेट के विस्तार पर टिक गई हैं।
बीते रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 8 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। इसमें से तीन-तीन नेता जेडीयू और बीजेपी के हैं, जबकि एक-एक निर्दलीय एवं HAM पार्टी के विधायक हैं। हालांकि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता का कहना है कि पोर्टफोलियो का बंटवारा कैबिनेट विस्तार के बाद ही होगा। ये दोनों काम एक दिन के भीतर पूरे होने की संभावना है। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र से पहले नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण और विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ 3-4 दिन के लिए विभागों का बंटवारा करने का कोई तुक नहीं है, क्योंकि कैबिनेट विस्तार के बाद फिर से यह काम करना होगा। इस महीने के पहले सप्ताह में सबकुछ फाइनल हो जाएगा।
Be First to Comment