Press "Enter" to skip to content

श्रीकृष्ण बन इस सुदामा की म’दद करेंगे सोनू सूद, कराएंगे घुटने की सर्ज’री

MUMBAI : कृष्ण-सुदामा की मित्रता के पौरोणिक प्रमाण मिलते हैं। कृष्ण की तरह ही सोनू सूद ने सुदामा यादव की मदद की ठान ली है। एक अनजा’न से ऐसी ही एक मित्रता की मि’साल कायम की है चर्चित मद’दगार और फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने। बिहार के जमुई जिले के एथलीट सुदामा यादव की गु’हार सोनू सूद ने सुन ली है।

‘सोनू सूद की टीम के लोगों ने चो’टिल एथलीट से बात कर इस महीने के अं’त में घु’टने की सर्ज’री कराने की बात कही है। अभिनेता सोनू सूद के दिए भरो’से के बाद अब सुदामा और उसके साथियों में उ’म्मीद जगी है कि हो’नहार एथलीट एक बार फिर से खेल के मैदान में अपना ज’लवा दिखा पाएगा।

सोनू सूद से लगाई थी गु’हार

ट्विटर पर अभिनेता सोनू सूद के जवाब मिलने के बाद सुदामा और उसके साथियों के लिए यह बात किसी खुशखबरी से कम नहीं है। सुदामा से फोन पर अभिनेता सोनू सूद की टीम के लोगों ने बात करके कहा कि इस महीने के अं’त में ही सजज़्री हो जाएगी। सोनू सूद ने कहा-करो मेडल लेने के तैयारी सुदामा ने घु’टने का इला’ज कराने के लिए कई लोगों से मद’द मांगी। इसी दौरान एक ट्विटर यूजर प्रभात लाल यादव ने खुद को सुदामा के भाई बताते हुए अभिनेता सोनू सूद से मद’द मांगी। उसमें सोनू सूद से सुदामा के घु’टने की सर्ज’री की गुहार लगाई। इसके बाद सोनू सूद ने ट्विटर हैंडल से इस बात का जवाब दिया कि,”देश का गौरव है सुदामा, मेडल लेने की तैयारी करो भाई, अगले हफ्ते सर्ज’री करेंगे।

फिर जीत सकेगा मेडल

एथलीट सुदामा ने बताया कि फोन पर अभिनेता सोनू सूद की टीम के लोगों ने उनसे बातचीत की है। इस महीने के अंत में ही सर्ज’री करने की बात कही गई है। सुदामा यादव के स्थानीय कोच सूरज कुमार आशुतोष ने भी बताया कि ट्विटर के माध्यम से जमुई के एक खेल प्रेमी ने सुदामा के लिए अभिनेता सोनू सूद से म’दद मांगी थी, जिसके बाद सुदामा को मदद करने का आश्वा’सन मिला है, जिससे उम्मी’द जगी है कि सुदामा एक बार फिर मेडल जीतने के लिए मैदान में उतरेगा।

यूथ एशियन चैंपियनशिप में हुए चोटिल

बीते साल 13 से 17 मार्च तक हांगकांग में आयोजित हुए तीसरे यूथ एशियन चैंपियनशिप में अंडर 18 आयुवर्ग में देश की तरफ से सुदामा यादव खेलने गए थे। खेल शुरू होने के ठीक 5 मिनट पहले सुदामा वार्म अप कर रहे थे। तभी उनके घु’टने में चो’ट लग गई, जिस कारण वो खेल नहीं पाए। घु’टने की चो’ट के कारण सुदामा बीते डेढ़ साल से किसी चैंपियनशिप में शामिल नहीं हो रहा पा रहे थे। जमुई जिले के खैरा प्रखंड के डूमरकोला गांव के एक साधारण परिवार से आने वाले एथलीट सुदामा यादव खेलो इंडिया समेत देश के कई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना जल’वा बि’खेर चुके हैं। वे जेवलिन थ्रो में कई मेडल भी जीत चुके हैं।

Share This Article
More from CelebritiesMore posts in Celebrities »
More from Health & WellnessMore posts in Health & Wellness »
More from MAHARASHTRAMore posts in MAHARASHTRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *