Press "Enter" to skip to content

घने कोहरे के आगे रेंग रहीं दर्जनों ट्रेन, प्लेटफार्म पर रात गुजार रहे यात्री

बिहार: कोहरे की मार से तेजस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों की चाल धीमी हो गई है। सोमवार को भी रेल सेवाएं लेटलतीफ रही। पांच दिनों से यही स्थिति बनी हुई है। पटना में लंबी दूरी की ट्रेनें पांच से साढ़े नौ घंटे की देरी से पहुंची। सोमवार को सबसे अधिक परेशानी महानंदा एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई, बीते तीन दिनों से यह ट्रेन 10 से 12 घंटे देरी से चल रही थी, इसलिए इसे रद्द करना पड़ा।

कोहरे और कड़काड़मी ठंड में लोको पायलट सिर इंजन से बाहर निकालकर रखता है नजर  और चलाता है ट्रेन - Indian rail loco pilot keeps eye sigma marker In fog  before signal

रेलवे अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को यह ट्रेन तय समय पर जाएगी। तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित दर्जन भर ट्रेनें लेट से आई गईं। कोहरे की वजह से नई दिल्ली- राजेन्द्रनगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देर से चल रही हैं। सोमवार को भी यह ट्रेन नौ घंटे 22 मिनट देरी से दोपहर दो बजे के बाद पटना जंक्शन पहुंची। हालांकि, दिल्ली के लिए यह ट्रेन तय समय 735 से 3.35 मिनट पर रवाना हुई। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे 39 मिनट की देरी से पटना पहुंची।यह ट्रेन दिल्ली से 19 मिनट की देरी से खुली थी। नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकॉर्ड रेल सेक्शन पर इन दिनों घने कोहरे का कहर जारी है। इसके कारण गया जंक्शन से होकर लंबी दूरी की चलने वाली ट्रेनें घंटों देर से चल रही है। सोमवार की सुबह आने वाली नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 18 घंटे देर से चली। इसी तरह नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस नौ घंटे, नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्स आठ घंटे देर से चली।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *