पटना: दिल्ली में 19 दिसंबर को आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश कुमार की नारजगी की चर्चा के बीच राहुल गांधी ने बिहार सीएम को फोन किया। उसके बाद नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं। सीएम ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपने आवास पर बुलाया। दोनों नेताओं के बीच लगभग तीस मिनट तक बैठक हुई जिसमें 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के परास्त करने की रणनीति पर चर्चा हुई। खासकर बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सीट शेयरिंग पर दोनों के बीच विचार विमर्श की चर्चा है। खबर है कि बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी चर्चा हुई।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन के सभी दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मामला जल्द से जल्द निपटारा हो जाना चाहिए। लेकिन इंडिया गठबंधन की चारों बैठकों में इस पर कुछ फैसला नहीं हो सका। चौथी मीटिंग से यह उम्मीद जताई जा रही थी कि नीतीश कुमार को गठबंधन में कोई जिम्मेदारी दी जाएगी। लेकिन ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे कर दिया। उसके बाद नीतीश कुमार और लालू यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रहे। कहा जाने लगा कि नीतीश कुमार नाराज हो गए।
यह अकाट्य सत्य है कि बिहार में नीतीश और लालू के बगैर इंडिया गठबंधन कोई करिश्मा नहीं कर सकता। इस हालातों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुद से नीतीश कुमार को कॉल किया और बात की। चर्चा है कि उसके बाद नीतीश कुमार एक्शन में आ गए और तमाम मुद्दों पर बात करने के लिए तेजस्वी यादव को अपने घर बुला लिया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों नेताओं के बीच गंभीर बात हुई है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोईआधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Be First to Comment