हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल बसंत पंचमी का पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन देश में बसंत (वसंत) ऋतु की शुरुआत मानी जाती है।
द्रिकपंचांग के अनुसार, पंचमी तिथि 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट पर प्रारंभ होगी और 14 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी।
बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। पूजन की कुल अवधि 05 घंटे 35 मिनट है।
मान्यता है कि इस पावन दिन मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि व ज्ञान की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही यह दिन सभी शुभ कार्यो के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन अबूझ मुहूर्त होने के कारण बिना किसी मुहूर्त के विचार किए नए कार्य की शुरुआत उत्तम मानी जाती है।
Be First to Comment