Press "Enter" to skip to content

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: दक्षिण बिहार में बारिश के आसार, सुबह-शाम रहेगी ठंड

पटना: मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में दो दिन बारिश के आसार जताए हैं। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार 30 नवंबर को कैमूर और रोहतास जिले में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, शुक्रवार को गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जिलों में छिटपुट पानी गिर सकता है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है।

Meteorological Department issued warning that Heavy rains expected in South  Bihar - अब दक्षिण बिहार में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की  चेतावनी, बिहार न्यूज

बिहार में फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार नहीं है। राज्यभर में पुरवा के कारण हवा में नमी का संचार हो रहा है। इस वजह से अभी ठंड में बढ़ोतरी के आसार बेहद कम हैं। मौसमविदों की मानें तो अगले एक हफ्ते तक पुरवा हवा ही सूबे में प्रभावी रहेगी। इससे रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होगी। पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में दिन में भी थोड़ी उमस की स्थिति बनी रह सकती है।

Bihar Weather Today: Temperature Started Falling In Bihar, Mist Increased  In Purnia, Gaya Is Coldest, Know Weather Report Ann | Bihar Weather Today:  बिहार में गिरने लगा पारा, पूर्णिया में धुंध बढ़ी,

बुधवार को राज्य के 16 शहरों के न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई। वहीं, पटना सहित 12 शहरों का न्यूनतम तापमान ऊपर चढ़ा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री डेहरी में दर्ज किया गया। कैमूर में 1.4 डिग्री, बक्सर में 0.9 डिग्री, औरंगाबाद में 0.5 डिग्री, गया में 0.6 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 0.6 डिग्री, डिग्री न्यूनतम पारा गिरा। वहीं, किशनगंज में 1.5 डिग्री, फारबिसगंज में 0.8 डिग्री तापमान बढ़ा।

बिहार में बढ़ी ठंड, बांका का पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, IMD ने मौसम  को लेकर जारी किया अलर्ट - News Express 24

बिहार के विभिन्न शहरों में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में है। गुरुवार को पटना राज्य का सबसे प्रदूषित शहर है। यहां सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के ऊपर दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब स्थिति में है। इसके अलावा, बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, राजगीर और छपरा में हवा का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *