पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से हुई हार पर लालू ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वो वहां गए थे, इसलिए टीम हार गयी।
अब बीजेपी ने पलटवार किया है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि हां, एकदम अशुभ हैं, किसके लिए? इंडिया गठबंधन के लिए अशुभ हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी राजनीति में हैं तब तक उन लोगों के लिए राजनीतिक तौर पर काल के रूप में खड़े रहेंगे।
इससे पहले केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करने पर लालू पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के लिए जनता से क्षमा मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अशुभ कहना गरीबों का अपमान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की शान हैं। आज सारी दुनिया में भारत को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। उनके नेतृत्व में खेल का तेजी से विकास हुआ।
बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हार के बाद पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे। पीएम मोदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित पूरी टीम को हार से उबरने और भविष्य के लिए खुद को तैयार करने की हिम्मत दी थी।
Be First to Comment