बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने डॉ. जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय के 40वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित राष्ट्रीय स्तर के भव्य इंडोर स्टेडियम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। समारोह को लेकर शहर के 68 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की गई। जिसके बाद रामजानकी मंदिर जेल चौक से लेकर जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज तक की सड़कों को दुरुस्त किया गया। जिससे राज्यपाल को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बिहार का महाविद्यालय और विश्वविद्यालय सिर्फ शैक्षणिक वातावरण का ही नहीं बल्कि खेलकूद से भी भरा पूरा होना चाहिए। इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में बच्चों के समग्र विकास के दिशा में कार्य किया जा रहा है। अतिथि शिक्षक के बजाय स्थाई प्रोफेसर की नियुक्ति आवश्यक है। उस दिन की प्रतीक्षा रहेगी जब यहां के छात्र बाहर जाकर पढ़ाई करने के बजाय अपने ही बिहार में अध्यापन पूरी करेंगे।
समारोह की अध्यक्षता संस्थापक डॉ. महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने की। समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद् सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय कुलपति प्रो० शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, डॉ० जगन्नाथ मिश्र भी उपस्थित रहे।
मौके पर रतन कुमार झा, प्रो.पंकज कुमार निरज, प्रो. सुरेश प्रसाद शाही एवं छात्रा नन्दनी कुमारी एवं रानी कुमारी, डॉ० महाचन्द्र प्रसाद सिंह, प्रो० विनय कुमार झा, प्रो० खुर्शीद अनवर, प्रो० सुमन कुमारी, प्रो० नीलिमा कुमारी, प्रो० प्रेम कुमार, प्रो० विनोद कुमार चौधरी, प्रो० रीना कुमारी, प्रो० रितु कुमारी, प्रो० सुमित कुमार, प्रो0 अजीत कुमार, प्रो० प्रभात कुमार सिन्हा, प्रो० ध्रुव नारायण, प्रो० प्रेम कुमार, प्रो० मनोज कुमार कुमर, प्रो० खुर्शीद अनवर, प्रो० अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Be First to Comment