Press "Enter" to skip to content

छठ महापर्व को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़, स्पेशल ट्रेनों का भी बुरा हाल!

पटना: देश के अलग अलग राज्यों में रहने वाले लोग छठ महापर्व में लौट रहे हैं। दो दिन शेष बचने को लेकर जिनको जो सवारी मिल रही, उससे भागे-भागे घर चले आ रहे हैं। इसे लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Huge rush in trains during Diwali Chhath, then why more coaches are not  added to the train: दिवाली छठ के दौरान ट्रेनों में अपार भीड़, तब ट्रेन में  ज्यादा डिब्बे क्यों नहीं

महत्वपूर्ण ट्रेनों के अलावा, स्पेशल ट्रेनों का भी बुरा हाल है। यात्रियों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही है। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में बैठने की बात तो छोड़ दीजिए खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही है।

So much crowd in train mother and daughters could not even move for 14  hours officer became active after complaint - ट्रेन में इतनी भीड़, 14 घंटे  हिल भी नहीं सकीं मां-बेटियां,

दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस में शौचालय के अलावा, दोनों बोगियों के बीच वाले ज्वांटर पर दर्जनों लोगों को बैठे थे। उधर, एक सीट पर आठ-दस लोग बैठकर इतनी दूरी से आ रहे हैं। खासकर दिल्ली-मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता आदि ट्रेनों में स्लीपर और जनरल बोगी कम होने से यात्री एक पैर पर खड़ा होकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *