दिवाली के दिन अयोध्या के राजा राम अपने चौदह वर्ष का वनवास काट कर वापस अपने नगरी लौटे थे, जिससे अयोध्यावासियों का हृदय अपने परम प्रिय राजा के आगमन से हर्षोल्लास से भर उठा था. उन्होंने श्री राम के स्वागत में घी के दीपक जलाए थे, तभी से हिंदू धर्म के लोग दीपावली का त्योहार मनाते आ रहे हैं. दीपावली में मिट्टी के दीये के साथ-साथ डायन दीया जलाने की भी परंपरा है।
दिवाली पर्व को लेकर कई सारी पौराणिक मान्यताएं हैं. दिवाली में वैसे तो मिट्टी के दीये और चाईनीज बल्ब से हर घर जगमग होता है, लेकिन इस बीच दिवाली की रात डायन दीया जलाने की भी पुरानी परंपरा रही है. इसके पीछे कहानी यह भी है की डायन दीया जलाने से घर में बुरी शक्तियों का वास नहीं हो पाता है. अगर दिवाली की रात चौखट पर डायन दिया जलाएंगे तो ऐसे में भूत, भानगढ़, गलत आत्मा का वास घर में नहीं होगा।
घर में नकारात्मक शक्तियों का वास न हो इसको लेकर दिवाली की रात सभी लोग अपने घर के बाहर वाली चौखट पर डायन दीया जलाते हैं। डायन दीया की बाजारों में बहुत डिमांड रहती है। डायन दीया बनाने वाले कुम्हारों का कहना है कि हर घर में दीया जलाने की पुरानी परंपरा रही है, ऐसे में बाजार में इसकी खूब बिक्री होती है।
Be First to Comment