Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में धूल व धुआं सबसे बड़ी चुनौती, ठंड से पहले रेड जोन के दायरे में घिरा पूरा शहर

मुजफ्फरपुर में गुलाबी ठंड के शुरू होते ही वायु प्रदूषण के पैमाने पर पहली बार पूरा शहर रेड जोन में आ गया हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा रिकॉर्ड के अनुसार बीते 24 घंटे से भयावह स्थिति है। सड़कों पर उड़ रही धूल व धुआं के गुब्बार के कारण पूरा शहर रेड जोन के दायरे में आ गया हैं।

Air Pollution: Dust and smoke is the biggest challenge, it is causing more pollution | एयर पॉल्यूशन : धूल व धुआँ सबसे बड़ी चुनौती, इससे हो रहा ज्यादा प्रदूषण - Dainik Bhaskar

बुद्धा कॉलोनी का सबसे बुरा हाल रहा। सोमवार रात 10 से मंगलवार सुबह 10 बजे तक एक्यूआई का मीटर 300 से ऊपर रहा। इसके बाद दो घंटे के लिए 297 पर आया। लेकिन, दोपहर 12 बजे से फिर रेड जोन में पहुंच गया। एमआईटी-दाउदपुर कोठी इलाके में वायु प्रदूषण की समस्या अब भी गंभीर बनी हुई है। यहां सबसे अधिक एक्यूआई 405 दर्ज किया गया। आधी रात को एक्यूआई का मीटर रेड जोन में पहुंचने के बाद मंगलवार सुबह नौ बजे यह 300 से नीचे आया, लेकिन, दिन के 11 बजे फिर खतरनाक स्थिति हो गई। कलेक्ट्रेट इलाके में अधिकतम एक्यूआई 304 रिकॉर्ड किया गया।

निर्माण स्थलों विशेषकर स्मार्ट सिटी को लेकर हो रहे कार्यों में संबंधित एजेंसियों की लापरवाही से हालात बदतर हुए हैं। सड़कों को काटने के बाद काम पूरा होने पर की जा रही मिट्टी भराई ने परेशानी को बढ़ा दिया है। निर्माण स्थलों पर नियमित रुप से पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। पुलिस लाइन रोड, मरीन ड्राइव रोड, ब्रह्मपुरा-झमलीचट्टी रोड समेत कई सड़कों पर धूल उड़ रहा है। दादर रोड में धूल से बचने के लिए बीते 15 दिनों से एक घर के बाहरी हिस्से को प्लास्टिक से ढंक कर रखा गया है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *