पटना: बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा है कि राज्य में बीजेपी की लड़ाई सिर्फ लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से है। बिहार में बीजेपी की लड़ाई कांग्रेस या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू से नहीं है। सम्राट चौधरी का यह बयान पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस दफ्तर में हुए लालू यादव के भाषण के एक दिन बाद आया है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू ने कांग्रेस के कार्यक्रम में गुरुवार को कहा था कि जाति गणना रिपोर्ट आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि एक दोषी व्यक्ति राजनीतिक फैक्टर न ही कभी बन सकता है और न ही कभी बनेगा। वे जो चाहें बोल सकते हैं क्योंकि उन्हें एक ऐसी पार्टी (कांग्रेस) ने मंच दिया, जिसके पास बिहार में कोई नेता नहीं है और कोई मायने नहीं रखती।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद ने गुरुवार को सदाकत आश्रम से ही दोहराया कि बिहार में कांग्रेस को वही चला रहे हैं। और ये कोई नई बात नहीं है। ये बात हर कोई जानता है। हम (बीजेपी) यह भी जानते हैं कि हमारी लड़ाई आरजेडी से है, कांग्रेस या जेडीयू से नहीं है।
उन्होंने कहा कि जेडीयू बिहार में तेजी से गुमनामी की ओर बढ़ रही है। नीतीश कुमार की पार्टी को इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया जाएगा। वहीं, कांग्रेस के पास आरजेडी पर सवार होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस को क्या करना है यह लालू तय करेंगे। इसलिए, आगामी चुनावों में बीजेपी की लड़ाई आरजेडी से होगी और लोग लालू के शासन को नहीं भूल सकते हैं।सम्राट चौधरी ने लालू यादव के जातिगत सर्वे को बड़ा फैक्टर बताने के दावे को खारिज किया। उन्होंने कहा कि जाति गणना सिर्फ सामाजिक उत्थान के लिए कवायद थी। यह कोई राजनीतिक उपकरण नहीं है जिसे लालू यादव प्रदर्शित करने की कोशिस कर रहे हैं। मगर सच तो यह है कि वो पारिवारिक राजनीति से ऊपर नहीं उठ सकते हैं। क्योंकि उनकी प्राथमिकता अपने बेटे (तेजस्वी यादव) को मुख्यमंत्री बनाना है।
बिहार बीजेपी प्रमुख ने कहा कि अगर लालू यादव जाति सर्वे के प्रति गंभीर होते तो यह कवायद तभी कर लेते जब उनकी पार्टी 15 साल राज्य की सत्ता पर काबिज रही। मगर उन्होंने केवल लोगों को बेवकूफ बनाया और अब जो नहीं लिया उसका श्रेय लेना चाहते हैं और राजनीति करना चाहते हैं। वह जातिगत नफरत को बढ़ावा देना चाहते हैं और बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी। नरेंद्र मोदी सरकार जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी गरीबों के लिए काम करती है।”
Be First to Comment