Press "Enter" to skip to content

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘बीजेपी के गेट बंद किए जाने’ बयान पर बोला जोरदार हमला, ‘परमिशन मांग कौन रहा है?’

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी द्वारा उनके लिए गेट बंद किए जाने के बयान पर पलटवार किया है। सीएम नीतीश ने कहा कि उनसे वैसे भी परमिशन कौन मांग रहा है। वे अभी जहां हैं साथ मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं। पूर्व में दिए गए अपने बीजेपी से दोस्ती वाले बयान पर नीतीश ने फिर से सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। मुख्यंमत्री नीतीश ने यह भी कहा कि बीजेपी नेता सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने से उन्हें तकलीफ हुई थी।

राजस्थान में सांसदों की बढ़ रही मुश्किल, राठौर के विरोध में लगे नारे, तो  बालक नाथ ने भाग कर बचाई लाज - rajasthan assembly election 2023 rajyavardhan  singh rathore Balak Nath ...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष जितना अटैक करें उन्हें कोई मतलब नहीं है। वे अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने मोतिहारी में दो दिन पहले दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी से दोस्ती की कोई बात नहीं की। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया था। सीएम ने कहा कि सबसे मेरा व्यक्तिगत संपर्क है, काम करने की इच्छा है, कितना काम हुआ है ये याद रखना, यही हम बोले थे।

सीएम के बीजेपी से दोस्ती वाले बयान के बाद बीजेपी सांसद सुशील मोदी समेत अन्य नेताओं ने कहा था कि नीतीश के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे पूरी तरह बंद हैं। इस पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाया तो तकलीफ हुई थी। अब वे ऐसी बातें कर रहे हैं।

नीतीश आगे बोले, “कहा जा रहा है कि हम बीजेपी के साथ जाएंगे। हम ऐसा क्यों कहेंगे।” उन्होंने तेजस्वी की ओर इशारा करके कहा कि ये हमारा बच्चा है, हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं। बीजेपी वाले कह रहे हैं कि हम अनुमति नहीं करेंगे। अरे तुम्हारी परमिशन कौन मांग रहा है?

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *